राहुल गांधी की PM मोदी से अपील, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत पैकेज करें घोषित

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू–कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद बेहद जरूरी है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय सरकार से पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की मांग की है।

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश कहा, “मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद बेहद जरूरी है। हजारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं अपील करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए- विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज किया जाए।"

आपदा प्रभावित राज्यों के लिए अन्य नेताओं ने की राहत की मांग

  • अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह मीठा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर पंजाब के लिए ₹20,000 करोड़ के अंतरिम राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने पंजाब के लिए लंबित ₹60,000 करोड़ केंद्रीय निधि की तत्काल रिहाई की आवश्यकता पर तर्क दिया है।

  • पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरींदर सिंह राजा वारिंग ने राज्य में हालात की भयावहता को देखते हुए इसे 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने की मांग उठाई है।

  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नरेंद्र मोदी से तुरंत ₹60,000 करोड़ की लंबित फंड रिलीज की मांग की है और कहा है कि यह राज्य का अधिकार है, भगवंत इसे विनती नहीं बल्कि न्यायोचित मांग समझते हैं।

  • हिमाचल प्रदेश को आपदा-ग्रस्त घोषित कर दिया गया है और वहां के मुख्यमंत्री ने हाल ही में यह जानकारी विधानसभा में दी है।