जेटली की सफाई पर राहुल का कटाक्ष: “थैंक यू बताने के लिए कि पीएम जो कहते हैं उसका अर्थ कुछ और होता है”

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कटाक्ष किया है कि साबित हो गया कि पीएम मोदी जो कहते हैं, उसका अर्थ कुछ और होता है, जो अर्थ होता, वे वह नहीं कहते हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर व्यंग्य करते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यसभा में सफाई दी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बारे में जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जो बात कही थी उसका वह मतलब या अर्थ नहीं था जो निकाला जा रहा है।

राहुल गांधी ने अरुण जेटली की इसी सफाई पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “थैंक यू मिस्टर जेटली, देश के यह याद दिलाने के लिए कि हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका वह अर्थ नहीं होता, और जो अर्थ होता है, पीएम वह बात नहीं कहते।”

रोचक तथ्य यह है कि इस ट्वीट में राहुल गांधी ने अरुण जेटली के सरनेम जेटली की स्पेलिंग में जेटलाई लिखा है।

इस ट्वीट के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के गुजरात में दिए भाषण की क्लिप भी पोस्ट की है, जिसमें प्रधानमंत्री साफ तौर पर गुजराती में कह रहे हैं, “मणिशंकर अय्यर के घर में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर, पाकिस्तान के भूतपूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उप राष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर अय्यर के घर में मीटिंग हुई। भाइयो-बहनों ये एक गंभीर बात है कि पाकिस्तान एक संवेदनशील मामला है, उस समय पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ इस प्रकार की गुप्त मीटिंग का कारण क्या है। और जब गुजरात में चुनाव चल रहा हो तब इस प्रकार की गुप्त मीटिंग का कारण बताएं। दूसरी बात, पाकिस्तान के पूर्व आर्मी डायरेक्टर जनरल अरशद रफीक यह बात कहे कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए साथ देना चाहिए।”

पीएम मोदी के इस बयान के बाद खूब हंगामा मचा था और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से माफी की मांग की थी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वंय एक लिखित और वीडियो बयान में इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि एक प्रधानमंत्री द्वारा एक पूर्व प्रधानमंत्री पर ऐसे आरोप लगाना गरिमाहीन कृत है।

गुजरात चुनाव के बाद शुरु हुए संसद के शीत सत्र में भी विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार से सफाई की मांग की थी। दो दिनों के गतिरोध के बाद आखिर बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में इस पर सफाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात के भाषण में जो कहा उसका यह अर्थ नहीं था।

अरुण जेटली ने कहा कि, “माननीय प्रधानमंत्री ने अपने बयान या भाषणों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूर्व उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी पर कोई सवाल नहीं उठाया, न ही ही उनके बयान के मायने इनकी देश के प्रति वचनबद्धता पर सवाल उठाने के थे। ऐसी कोई भी धारणा पूरी तरह गलत है। हम इन नेताओं का और इनकी राष्ट्र के प्रति वचनबद्धता का भी संपूर्ण आदर करते हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इस ट्वीट के साथ पोस्ट वीडियो के आखिर और ट्वीट के टेक्स्ट के साथ हैशटैग बीजेपी लाईज़ यानी बीजेपी के झूठ का इस्तेमाल भी किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */