यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, देश के सांसदों को रोकने पर उठाया सवाल

यूरोपीय संघ के सांसदों को जम्मू और कश्मीर दौरे पर ले जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के दौरे के लिए यूरोप के सांसदों का स्वागत है, लेकिन भारतीय सांसदों के वहां जाने पर रोक है, जो बहुत गलत है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूरोपीय संघ के सांसदों को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर ले जाने पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने यूरोपीय सांसदों के दौरे को निर्देशित बताते हुए भारतीय सासंदों को वहां जाने से रोकने पर मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि “विदेशी सांसदों का कश्मीर दौरे के लिए स्वागत है, लेकिन भारतीय सांसदों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसमें कुछ तो बहुत गलत है।”

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से वहां जारी प्रतिबंधो के बीच राहुल गांधी समेत कांग्रेस और अन्य दलों के कई नेताओं ने कश्मीर जाने और वहां के लोगों से हालात का जायजा लेने की कोशिश की थी, लेकिन सरकार ने उन सभी को श्रीनगर एयरपोर्ट से ही जबरन लौटा दिया। खुद राहुल गांधी दो बार कश्मीर जाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार स्थानीय प्रशासन ने उन्हें जबरन लौटा दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार से विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर दौरे पर ले जाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उसे भी नहीं माना था।


इस बीच अब मोदी सरकार ने कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए यूरोपीय संघ के सांसदों को निमंत्रित किया है। लेकिन इन सासंदों के दौेरे पर भी सवाल उठ गए हैं। बताया जा रहा है कि कश्मीर दौरे के लिए भारत पहुंचे यूरोपीय संघ के सांसदों में से ज्यादातर अपने देश की घोर दक्षिणपंथी पार्टियों के सांसद हैं। खबरों के अनुसार भारत आए 27 में से 22 सांसदों को कश्मीर जाने की इजाजत दी गई है और वे सभी अपने देशों की घोर दक्षिणपंथी पार्टियों के सांसद हैं।

लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि धारा 370 हटने के बाद से पिछले 85 दिन से कश्मीर में प्रतिबंध जारी हैं और वहां के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत लगभग तमाम बड़े नेता हिरासत में हैं। लेकिन अपने इस दौरे के दौरान यूरोपीय संघ के ये सांसद राज्य के इन तीनों बड़े नेताओं में से किसी से नहीं मिलेंगे। इसीलिए राहुल गांधी ने इन सांसदों के दौरे को निर्देशित दौरा करार दिया है।

कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार ने कश्मीर में जारी प्रतिबंधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठ रहे सवालों से खुद को बचाने के लिए विदेशों में समान विचारधारा की पार्टियों के सांसदों को दौरे के लिए बुलाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Oct 2019, 11:31 PM