कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की औपचारिक मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में औपचारिक मुलाकात की। राहुल गांधी ने बताया कि उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही।

फोटो: IANS
i
user

आईएएनएस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 27 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मेरी मुलाकात अच्छी रही।” राहुल गांधी ने इस मुलाकात को सद्भावना मुलाकात बताया।

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की राष्ट्रपति से यह पहली औपचारिक मुलाकात है। रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बने 6 महीने हो चुके हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात नहीं की थी। राहुल गांधी ने पिछले साल दिसंबर के महीने में औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia