राहुल गांधी ने जी-20 देशों के राजनयिकों के साथ किया लंच, सोनिया गांधी और मनमोहन भी रहे मौजूद

जी-20 देशों के राजनयिकों के साथ राहुल गांधी का यह दोपहर भोज कार्यक्रम 15 फरवरी को होना था। लेकिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों के शहीद हो जाने पर इस कर्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जी 20 और पड़ोसी देशों के राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों से दिल्ली के एक होटल में मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की चेयर पर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी सहित सभी अधिकारियों ने साथ में लंच किया। इस मीटिंग में पाकिस्तानी राजनयिकों को शामिल नहीं किया गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आनंद शर्मा पिछले कुछ दिनों से ही जी-20 देशों के सभी राजनयिकों को लंच के लिए आमंत्रण देने के लिए लगातार संपर्क में बने हुए थे।

बता दें कि इस लंच मीटिंग का आयोजन 15 फरवारी को तय किया गया था। लेकिन 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवानों के शहीद हो जाने की वजह से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Mar 2019, 4:18 PM
/* */