राहुल गांधी बोले- आदत के अनुसार पीएम मोदी ने आज फिर असत्याग्रह किया, कृषि विरोधी कानून वापल ले सरकार

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि सरकार किसानों की बत सुने और कृषि विरोधी कानून को वापस ले। राहुल गांधी ने कहा कि असत्याग्रह करना पीएम मोदी की आदत है और उन्होंने अपने आदत के अनुसार आज फिर वही किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। किसान हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक इन काले कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, उनका प्रदर्शन चलता रहेगा। इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि सरकार किसानों की बत सुने और कृषि विरोधी कानून को वापस ले। राहुल गांधी ने कहा कि असत्याग्रह करना पीएम मोदी की आदत है और उन्होंने अपने आदत के अनुसार आज फिर वही किया। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'आदत के अनुसार मोदी जी ने आज फिर असत्याग्रह किया।' उन्होंने आगे लिखा, 'किसानों की बात सुनो, कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia