अरुण जेटली के खराब स्वास्थ्य पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, कहा- इस घड़ी में पूरी तरह आपके साथ हैं हम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अरूण जेटली जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। ये सुनकर बहुत चिंतित हूं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में हम 100 फीसदी आपके और आपके परिवार के साथ हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली की स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘’अरूण जेटली जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। ये सुनकर बहुत चिंतित हूं। अपनी-अपनी विचारधाराओं को लेकर हम अक्सर लड़ते हैं। हालांकि मैंने और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजी हैं। हम उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं। इस मुश्किल समय में हम 100 फीसदी आपके और आपके परिवार के साथ हैं।’’

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी की बीमारी की जांच के लिए अचानक रविवार को अमेरिका रवाना हो गए। पिछले 9 महीनों से उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। बीमारी के ही कारण पिछले साल अप्रैल में 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्त संवाद के लिए लंदन नहीं जा सके थे।

गौरतलब है कि 14 मई 2018 को जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उन्हें पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वह डायलसिस पर थे और बाद में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अरुण जेटली कुछ समय तक के लिए सरकारी कामकाज से दूर हो गए थे और उनके स्थान पर पीयूष गोयल को प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया था। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद जेटली 23 अगस्त 2018 को वापस वित्त मंत्रालय संभालने पहुंचे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia