राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ‘चौकीदार’ ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति को बना लिया था ‘कोर्ट-पुतली’

रिटायर्ड जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा था कि मैंने तीन जजों के साथ 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेस इसलिए की क्योंकि मुझे लगा कि उस समय के मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा को कोई बाहर से नियंत्रित कर रहा था। राहुल गांधी ने जस्टिस जोसेफ के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कुरियन जोसेफ के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “चौकीदार ने सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायमूर्ति को ‘कोर्ट-पुतली’ बना लिया था। चौकीदार का दुर्भाग्य है कि देश में ईमानदार जजों की कमी नहीं है, जिनके लिए सत्य हमेशा सत्ता से बड़ा होता है। वे सत्ता के दंभ को सत्य पर हावी होने नहीं देते। देश को ऐसे जजों पर गर्व है।”

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद जस्टिल कुरियन जोसेफ ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “मैंने तीन जजों के साथ 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेस इसलिए की क्योंकि मुझे लगा कि उस समय के मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा को कोई बाहर से नियंत्रित कर रहा था।” टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कुरियन जोसेफ ने यह बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कुरियन जोसेफ का बड़ा आरोप, कहा, कोई बाहर से कर रहा था दीपक मिश्रा को कंट्रोल

रिटायर होने के बाद इस इंटरव्यू से पहले जस्टिस कुरियन जोसेफ ने यह भी कहा था कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा था कि प्रेस कांफ्रेंस संस्थागत सामूहिक फैसला लेने की प्रक्रिया को सही करने के लिए सोच-समझकर बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि वह एक संस्थागत संकट था, अभी भी वह खत्म हो गया है, यह मैं नहीं कह सकता, क्योंकि सिस्टम को बदलने में समय लगता है। जस्टिस जोसेफ ने कहा कि सिस्टम और प्रैक्टिस को लेकर हमारी आपत्ति थी, अब उसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में 12 जनवरी, 2018 को चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की आजादी पर सवाल उठाया था। जस्टिस कुरियन जोसेफ के अलावा जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस लोकुर और जस्टिस रंजन गोगोई

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */