कोरोना संकट के बीच मदद के लिए आगे आए राहुल-प्रियंका, गेहूं चावल के बाद अब अमेठी में बंटवाए सेनिटाइजर और मास्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पिछले दिनों एक ट्रक गेहूं और एक ट्रक चावल भी भेजा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के साथ जंग में अमेठी के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में जिला कांग्रेस कमेटी को जरूरतमंद लोगों तक फूड पैकेट और राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर लोगों को न सिर्फ फूड पैकेट पहुंचा रहे हैं बल्कि जरूरतमंद और गरीब परिवारों को खाद्य साम्रगी और जरूरी वस्तुएं भी मुहैया करा रहे हैं।

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी में सेनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण शुरू कराया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने 12 हजार सेनिटाइजर, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन का वितरण जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम शुरू करा दिया है। सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं तक उपरोक्त सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी है। उन्होंने बताया कि महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं में बैंक के कर्मचारी/ अधिकारी, पुलिस, पत्रकार, पंचायत प्रतिनिधियों, कोटेदारों एवं अन्य शामिल हैं जो इस आपातकाल में आम जनता की सेवा में लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अमेठी के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक ट्रक गेहूँ और एक ट्रक चावल भेजा था।


राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की है कि वो स्वास्थ्यकर्मियों को PEP उपलब्ध कराए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना के विरुद्ध लड़ने वाले स्वास्थ्य क्षेत्र के डॉक्टर, नर्स, सफ़ाई कर्मचारी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को याद दिलाया है कि अब तक सब को सुरक्षा उपकरण नहीं मिले हैं। बिना उपकरण के कई समर्पित कर्मचारी निरंतर जान जोखिम में डालने पर मजबूर हैं।

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बड़ रहे हैं. अब तक इसकी चपेट में 3500 से ज्यादा लोग आ गए हैं। भारत में कोरोना से करीब 80 लोगों की जान चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia