कठुआ-उन्नाव रेप: महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर राहुल ने कहा, ‘देश के करोड़ों लोगों की तरह मैं भी दुखी’

जम्मू के कठुआ जिले में एक 8 साल की बच्‍ची और उत्तर प्रदेश में नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज रात 12 बजे दिल्ली में हो रहे कैंडल मार्च में शामिल होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए रेप कांड और जम्मू के कठुआ जिले के एक गांव में 8 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इन घटनाओं को लेकर अपनी पीड़ा जताई है। इसी के तहत कठुआ की पीड़िता आसिफा और उन्नाव की नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज रात 12 बजे दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च में शामिल होंगे। कैंडल मार्च में लोग शामिल होकर बर्बरता का शिकार हुई दोनों पीड़िताओं के लिए इंसाफ की मांग करेंगे।

इससे पहले आज दिन में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कठुवा रेप मामले को लेकर दुख जताया और कहा कि कैसे कोई ऐसी घटना में आरोपियों का बचाव कर सकता है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोई कैसे ऐसे जघन्‍य अपराध के दोषियों का बचाव कर सकता है? कठुआ में आसिफा के साथ जो हुआ, वह मानवता के खिलाफ अपराध है। इसे ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता। अगर हम एक बच्‍ची के साथ ऐसी अकल्‍पनीय बर्बरता के साथ राजनैतिक हस्‍तक्षेप की अनुमति देते हैं तो हमें सोचना होगा कि हम क्‍या बन गए हैं?”

इससे पहले उन्नाव की घटना पर राहुल गांधी ने कई ट्वीट्स कर अपना विरोध जताया था। दोनों घटनाओं के मीडिया में सामने आने के बाद देश भर में रोष है। नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और पत्रकारों के साथ ही आम लोग भी इन घटनाओं पर विरोध जता रहे हैं। लोग गैंगरेप आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्‍ची आसिफा का 10 जनवरी को अपहरण कर एक हफ्ते तक गैंगरेप करने के बाद हत्‍या कर दी गई थी। इलाके के रस्साना जंगलों से 17 जनवरी को आसिफा का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। इस मामले में जम्मू पुलिस ने 11 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आसिफा को कठुवा के ही एक मंदिर में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसे नशे में रखा गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा। बाद में एक पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें 2 स्पेशल पुलिस ऑफिसर और एक हेड कॉन्सटेबल का नाम शामिल है।

वहीं उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक महिला ने सामूहिक बलात्‍कार का आरोप लगाया है। आरोपों पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ि‍ता ने 8 अप्रैल को सीएम योगी आदित्‍यनाथ के आवास के सामने आत्‍महत्‍या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया था। वहीं, महिला के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता को ही मारपीट के एक मामले में हिरासत में ले लिया था, जहां 9 अप्रैल को संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। मृतक ने विधायक और उनके करीबियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में अब तक आरोपी विधायक पर रेप का मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले में इलाहाबद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 12 अप्रैल को राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Apr 2018, 10:18 PM