राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार को बताया देश में सबसे भ्रष्ट सरकार, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात

राहुल गांधी ने कहा, पहले पीएम मोदी चुनाव के वक्त भ्रष्टाचार की बात करते थे। आज अगर मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसना शुरू कर देगा।

फोटो: @INC
फोटो: @INC
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के दो दिवसीय पर हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की, वहीं आज बेंगलुरु में पार्टी नेताओं को संबोधित भी किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी और कर्नाटक सरकार पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा, पहले पीएम मोदी चुनाव के वक्त भ्रष्टाचार की बात करते थे। आज अगर नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसना शुरू कर देगा और वह यह बात हिंदुस्तान में कहीं नहीं कह सकते हैं।

राहुल ने कर्नाटक को पार्टी का स्वाभाविक प्रदेश बताते हुए कहा कि यहां हमेशा कांग्रेस पार्टी के समर्थन की भावना रही है। हमारे मन में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हमें 150 से कम सीटें नहीं मिलेंगी। हम कर्नाटक को फिर से विकास के पथ पर लाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक में कौन काम कर रहा है, यह पता लगाना बहुत आसान है। हमें हमारे टिकट काम के आधार पर तय करना चाहिए। यह देखना चाहिए कि कौन व्यक्ति पार्टी के लिए काम कर रहा है। हमें कांटे की टक्कर के लिए चुनाव नहीं लड़ना है, बल्कि सरकार बनाने के लिए निर्णायक ढंग से लड़ना है


राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी का जो लक्ष्य है, वह गरीबों का पैसा छीनकर 3-4 सबसे बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने का है। वह मूल रूप से फाइनेंशियल ट्रांसफर मैकेनिज्म हैं। गरीबों से पैसा लो और 2-4 उद्योगपतियों को दे दो, यह उनका सिस्टम है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आज देश के सामने महंगाई और बेरोजगारी का सबसे बड़ा मुद्दा है। नोट बंदी, गलत GST और कृषि कानून के कारण देश को नुकसान हुआ। आज देश की हालत यह है कि बीजेपी चाहकर भी देश में रोजगार नहीं दे सकती क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को बीजेपी ने खत्म कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia