'मोदी सरकार काले क़ानून से किसानों को पूंजीपतियों का ‘ग़ुलाम' बना रही, देश कभी नहीं होने देगा सफल'

राहुल गांधी ने मोदी सरकार से इस बिल को लेकर कई सवाल पूछे हैं। साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को पूंजीपतियों का 'गुलाम' बना रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कृषि बिलों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। किसान जहां सड़क पर उतर इस बिल का विरोध कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने भी संसद में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस बीच, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से इस बिल को लेकर कई सवाल पूछे हैं। साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को पूंजीपतियों का 'गुलाम' बना रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून' से किसानों को: 1. APMC/किसान मार्केट ख़त्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? 2. MSP की गारंटी क्यों नहीं? मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम' बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।"


कृषि बिल के खिलाफ राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार के वादे पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा, "मोदी जी ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार के ‘काले' क़ानून किसान-खेतिहर मज़दूर का आर्थिक शोषण करने के लिए बनाए जा रहे हैं। ये 'ज़मींदारी' का नया रूप है और मोदी जी के कुछ ‘मित्र' नए भारत के ‘ज़मींदार' होंगे। कृषि मंडी हटी, देश की खाद्य सुरक्षा मिटी।"

गौरतलब है कि, इन बिलों को लेकर बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए में फूट पड़ चुकी है। बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी अकाली दल और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रहीं हरसिमरत कौर इन बिलों के विरोध में इस्तीफा दे चुकी हैं। वहीं टीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव ने अपनी पार्टी के सांसदों से इन विधेयकों का विरोध करने और खिलाफ में वोट करने को कहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Sep 2020, 1:27 PM
/* */