राहुल गांधी ने जर्मनी में BMW प्लांट का किया दौरा, भारत में विनिर्माण में गिरावट पर जताई चिंता, बताया रास्ता
राहुल गांधी जर्मनी के म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड गए और बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू प्लांट को देखा। वे बीएमडब्ल्यू के साथ पार्टनरशिप में डेवलप टीवीएस की 450cc मोटरसाइकिल देखकर खुश हुए- इंडियन इंजीनियरिंग को डिस्प्ले पर देखना गर्व का पल था।

जर्मनी दौरे पर गए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को म्यूनिख में ‘बीएमडब्ल्यू वेल्ट’ (बीएमडब्ल्यू का प्रदर्शनी केंद्र) और बीएमडब्ल्यू संयंत्र का दौरा किया। अपने दौरे के बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विनिर्माण मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है, लेकिन भारत में विनिर्माण में गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत को विकास में तेजी लाने के लिए सार्थक विनिर्माण तंत्र बनाने की जरूरत है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं। बीएमडब्ल्यू के संयंत्र दौरे का मुख्य आकर्षण टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल देखना था, जिसे बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू संयंत्र के दौरे के साथ जर्मनी के म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू की दुनिया का अनुभव करने का मौका मिला।’’
कांग्रेस ने एक पोस्ट में कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी जर्मनी के म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड गए और बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू प्लांट का गाइडेड टूर किया। वे बीएमडब्ल्यू के साथ पार्टनरशिप में डेवलप की गई टीवीएस की 450cc मोटरसाइकिल देखकर खुश हुए- इंडियन इंजीनियरिंग को डिस्प्ले पर देखना एक मुख्य आकर्षण और गर्व का पल था।
कांग्रेस ने आगे कहा कि मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ होती है। दुख की बात है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही है। ग्रोथ को तेज़ करने के लिए, हमें ज़्यादा प्रोडक्शन करने की ज़रूरत है- अच्छे मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने होंगे, और बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा करने की जरूरत है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia