राहुल गांधी पर लेजर से साधा गया निशाना,कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मंत्रालय का जवाब, कैमरे की थी लाइट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। अमेठी में बुधवार को नामांकन के दौरान उन पर 7 बार लेजर का निशाना देखा गया। कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। मंत्रालय का कहना है कि यह लेजर लाइट कैमरे की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बुधवार को अमेठी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में राहुल गांधी की जान को खतरा होने की बात कहते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि मीडिया से बात करते समय राहुल गांधी के सर पर लगभग 7 बार हरे रंग की लेजर लाईट देखी गयी थी।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे अपने पत्र में कांग्रेस ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या का भी जिक्र किया है। कांग्रेस ने लिखा, “सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र के तहत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को आज भी देश के लोग भूले नहीं हैं।”

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने अपने पत्र में लिखा, “राजीव गांधी की सुरक्षा में सेंध के बारे में देश की खुफिया एजेंसियों द्वारा पहले से ही जानकारी दिए जाने के बावजूद भी श्रीपेरुम्बदूर में 21 मई 1991 को लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी थी।”

इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रशासन की खतरनाक चूक बताते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि गृह मंत्रालय को पता होना चाहिए कि मौजूदा लोकभा चुनाव में राहुल गांधी की जान को सबसे ज्यादा खतरा है, इसलिए किसी भी राजनितिक मतभेद को दरकिनार करते हुए राहुल गांधी की सुरक्षा केंद्र सरकार और मंत्रालय की पहली जिम्मेदारी बनती है।

वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने इस विषय में जवाब देते हुए कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित सेंध के बारे में उन्हें किसी भी प्रकार का कोई पत्र नहीं मिला है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अमेठी में राहुल गांधी पर लेजर से निशाना लगाने के बारे में एसपीजी डायरेक्टर से जवाब मांगा गया था, जिस पर डायरेक्टर ने बताया कि अमेठी कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी के सर पर जो लाईट देखी गयी, वो और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस के ही एक फोटोग्राफर के कैमरे की लाईट थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia