दिल्ली में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, केजरीवाल भी करेंगे शिरकत

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि इस रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली के अशोक विहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। ये जानकारी दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को दी। इस बीच, वो मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच प्रस्तुत कर कांग्रेस को एक ‘उम्मीद’ के रूप में चित्रित करने का प्रयास कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के बीच देशभर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे 400 पार के दावे का भी खुलकर मखौल उड़ा रहे हैं।


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि इस रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे।

इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के शिरकत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं, बल्कि कांग्रेस की रैली है।

उन्होंने आईएएनएस बातचीत के दौरान कहा, “इंडिया गठबंधन की रैली होने की वजह से रामलीला मैदान में सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए थे।“

उन्होंने कहा, “राहुल की रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे।“


स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण से जुड़े सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज स्वाति ने इस संबंध में बयान दर्ज कराया है। हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।“

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia