राहुल गांधी पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ित परिवार के घर जाएंगे, परिजनों से करेंगे मुलाकात: कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा

राहुल गांधी इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और सिविल लाइन्स में दिशा बैठक में भाग लेंगे। साथ ही अन्य कराए जाने वाले कार्यों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे।

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना
user

आईएएनएस

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी पहलगाम हमले के शहीद के घर भी जाएंगे।

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, "राहुल गांधी एक जनप्रतिनिधि हैं और उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई है। वह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को वह पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के पीड़ित परिवार के घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।"

पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा-मोना ने कहा, "एक बात तो साफ है कि यह एक दुखद घटना है। इस घटना के पीछे जो भी कमियां रहीं, उनकी समीक्षा होनी चाहिए और सरकार को उन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। हालांकि, मैं इतना जरूर कहूंगी कि कांग्रेस पार्टी और पूरा देश आज सरकार के साथ खड़ा है।"


नेता प्रतिपक्ष 29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे। अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंहल ने बताया कि पहले दिन राहुल गांधी रायबरेली स्थित कुंदनगंज में मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

राहुल गांधी इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और सिविल लाइन्स में दिशा बैठक में भाग लेंगे। साथ ही अन्य कराए जाने वाले कार्यों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे। रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण भी करेंगे। डलमऊ के मुराई बाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करके उनसे संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।


ज्ञात हो राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र और गढ़ दोनों में सक्रिय हैं। वह बीते दिनों रायबरेली के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया था। इसके बाद एक बार फिर वह अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ अपने गढ़ अमेठी पहुंच रहे हैं। इस दौरान यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia