'राहुल गांधी के आरोप गंभीर, चुनाव आयोग दे जवाब', संजय राउत ने हलफनामा मांगने को लेकर भी EC को घेरा

सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "वर्तमान चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक विस्तारित अंग बन गया है। यह 'शेषन' का चुनाव आयोग नहीं है, जिसने लोकतंत्र को मजबूत किया।"

संजय राउत ने हलफनामा मांगने पर EC को घेरा
i
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोप गंभीर हैं और इसका चुनाव आयोग को जवाब देना ही होगा। संजय राउत ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से हलफनामा की मांग पर कहा कि उन्हें बीजेपी से एफिडेविट लेना चाहिए।

बीजेपी से एफिडेविट मांगे चुनाव आयोग- राउत

संजय राउत ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "राहुल गांधी ने 'वोट की चोरी' और 'लोकतंत्र की हत्या' के बारे में जो जानकारी दी, उसके सारे सबूत चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं। राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन के जरिए चुनाव आयोग को चुनौती दी और बताया यह जानकारी आयोग की वेबसाइट से ही निकाली है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें (चुनाव आयोग) एफिडेविट चाहिए। मैं तो इतना ही कहूंगा कि उन्हें एफिडेविट बीजेपी से लेना चाहिए।"


संजय राउत का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "वर्तमान चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक विस्तारित अंग बन गया है। यह 'शेषन' का चुनाव आयोग नहीं है, जिसने लोकतंत्र को मजबूत किया। मौजूदा आयोग निष्पक्षता और स्वतंत्रता के मामले में 'शेषन' के समय के चुनाव आयोग से कोसों दूर है।"

राहुल गांधी ने चुनाव में हेराफेरी के पेश किए सबूत!

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर चुनावों में हेराफेरी कर रहा है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे संविधान की नींव 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत पर टिकी है। इसलिए जब चुनाव होते हैं तो सबसे जरूरी सवाल यह है कि क्या सही लोगों को वोट डालने की अनुमति मिल रही है? क्या वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं? क्या वोटर लिस्ट सटीक है?

आईएएनएस के इनपुट के साथ