राजस्थान: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, करीब एक दर्जन जख्मी

बीकानेर के देशनोक इलाके में जीप और यात्री बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाड़मेर में कार ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसके बाद कार में सवार तीन लोग जिंदा जल गए।

फोटो: सोशल माीडिया
फोटो: सोशल माीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मंगलवार को राजस्थान में हुए दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है।पहली घटना राज्य के देशनोक इलाके की है जहां, एक यात्री बस और बोलेरो जीप आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो जीप के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। 7 मृतकों में 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची बीकानेर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बीकानेर के ही PBM अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक कुछ घायलों की हालत बेहद गंभी बनी हुई है। पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

देशनोक में भीषण सड़क हादसे की सूचना के बाद जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम स्थिति का जायजा लेने और घायलों से मिलने के लिए पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार सभी मृतक रतनगढ़ के पास एक गांव के बताए जा रहे हैं। मृतक जीप चालक की पहचान सुभाष के रूप में हुई है।

उधर भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत पर राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने दुःख व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।


बाड़मेर में भी कार-ट्रक टक्कर में 3 की जलकर मौत

दूसरी घटना राजस्थान के ही बाड़मेर की है, जहां पचपदरा थाना क्षेत्र के भांडियावास के पास भी एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पचपदरा-जोधपुर रोड पर एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद उसमें सवार तीन लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस हादसे का कारण तेज रफ्तार और सुबह के समय होने वाला कोहरा मान रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */