राजस्थान विधानसभा चुनाव: पहली बार मतदान करेंगे 22 लाख से अधिक युवा, जानें 2018 में कैसा रहा था परिणाम
2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 48,91,545 की बढ़ोतरी हुई है।

चुनाव आयोग राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयरियों में लगा हुआ है। राज्य में किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया है। राजस्थान में इस बार 5.26 करोड़ से ज्यादा मतदाता राज्य सरकार का चुनाव करेंगे।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 48,91,545 की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में निर्वाचन विभाग ने आखिरकार राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है।
चुनाव आयोग के सीईओ प्रवीण गुप्ता ने कहा, ''इस बार विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता 606 हैं, जबकि पीवीटीजी (सहरिया आदिवासी) मतदाता 77,343 हैं।
2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे। राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 51,187 से बढ़कर 51,756 हो गई है। इस बार युवा मतदाता करीब 2.73 करोड़ हैं। इनकी उम्र 18 से 39 साल के बीच है। इसमें 22 लाख 6 हजार से ज्यादा ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट करेंगे, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है., जबकि 20 से 29 साल के वोटर 1.32 करोड़ और 30 से 39 साल के वोटर 11.85 करोड़ हैं।
मतदाता सूची में 80 वर्ष से अधिक आयु के 11.78 लाख मतदाता और 100 वर्ष से अधिक आयु के 17, 241 मतदाता हैं। इस बार इन मतदाताओं को घर बैठे वोट देने का विकल्प मिलेगा। इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेक्स वर्करों की अलग मतदाता सूची भी तैयार की गई। पूरे राज्य में इनकी संख्या 13,232 है, जिन्हें मतदाता सूची में शामिल किया गया।
राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी , बीएसपी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, आप पार्टी समेत कई पार्टियां चुनाव मैदान में उतरी थी, लेकिन जीत कांग्रेस पार्टी को मिली थी। पिछले चुनाव में 199 विधानसभा सीटों' पर चुनाव लड़ा गया था, जिसमें से 99 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। बीजेपी को 73 सीट मिली थी। इसी तरह से बीएसपी को 6, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी को 3 ,भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 , कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया को 2 और निर्दलीयों को 13 सीटें मिली थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia