राजस्थान: CM गहलोत का PM पर पलटवार, कहा- 'लाल डायरी' काल्पनिक सोच, 'लाल टमाटर' पर बात करें मोदी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि 'लाल डायरी' की बातें एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री को 'लाल डायरी' के बजाय 'लाल टमाटर' के बारे में बात करनी चाहिए।

अशोक गहलोत ने पीएम को सलाह दी कि उन्हें 'लाल डायरी' के बजाय 'लाल टमाटर' के बारे में बात करनी चाहिए।
अशोक गहलोत ने पीएम को सलाह दी कि उन्हें 'लाल डायरी' के बजाय 'लाल टमाटर' के बारे में बात करनी चाहिए।
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि 'लाल डायरी' की बातें एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री को 'लाल डायरी' के बजाय 'लाल टमाटर' के बारे में बात करनी चाहिए।

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं 'लाल डायरी' के बारे में कुछ नहीं जानता, लेकिन मैं 'लाल सिलेंडर' के बारे में जानता हूं। इसने कहर बरपाया है, इसकी कीमत 1,150 रुपये है जोकि वास्तविक लूट है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का लाभ लेने वाले योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लोग बीजेपी को लाल झंडे दिखाएंगे।


मुख्यमंत्री ने 36 लाख लाभार्थियों के खाते में 155 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल डायरी एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा और कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री को इसके बारे में बात करने के बजाय, लाल टमाटरों और लोगों के लाल चेहरों (महंगाई से नाराज) के बारे में बात करनी चाहिए। 

अशोक गहलोत पीएम मोदी के सीकर में राजस्थान सरकार पर दिए भाषण का जवाब दे रहे थे। मोदी ने गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि लूट की दुकान का नया उत्पाद 'लाल डायरी' है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia