राजनाथ सिंह का दावा, पिछले 5 साल में पाकिस्तान पर 3 बार हुई एयर स्ट्राइक, लेकिन जानकारी देने से किया मना

केंद्रीय गृहमंत्री ने पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि पिछले 5 साल में पाकिस्तान पर 3 बार एयर स्ट्राइक किया गया है। हालांकि, साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि तीसरे के बारे में नहीं बताएंगे।

फोटोः&nbsp;<a href="https://twitter.com/rajnathsingh">@<b>rajnathsingh</b></a>
फोटोः@rajnathsingh
user

नवजीवन डेस्क

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक पर जारी बयानबाजी में शामिल होते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक नया दावा किया है। शनिवार को कर्नाटक के मेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल में भारत ने तीन बार सीमा पार जाकर एयर स्ट्राइक किया है। हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ दिया कि सिर्फ 2 एयर स्ट्राइक के बारे में ही जानकारी देंगे, तीसरे के बारे में नहीं बताएंगे।

मोदी सरकार में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2016 में जब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में रात के वक्त हमारे सोए हुए जवानों पर हमलाकर 17 जवानों को शहीद कर दिया था, तब हमने पहली बार पाकिस्तान की सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक किया था। वहीं, एक बार फिर हमने पुलवामा हमले के बाद पाक सीमा में घुसकर ऐसी ही एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने तीसरी स्ट्राइक के बारे में जानकारी नहीं दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia