फिल्म ‘पद्मावती’ पर करणी सेना का पहरा- पहले राजस्थान,गुजरात और अब बेंगलुरु में विरोध-प्रदर्शन

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर करणी सेना का विरोध प्रदर्शन की आग राजस्थान से चलकर अब कनार्टक तक पहुंच गई है। बेंगलुरु में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर बैन लगाने को लेकर प्रदर्शन किया।

फोटो/ बेंगलुरु में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 
फोटो/ बेंगलुरु में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
user

नवजीवन डेस्क

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना और कई राजघराने के लोग इस फिल्म का लगातार विरोध कर रहे है। फिल्म पद्मावती को लेकर करणी सेना का विरोध राजस्थान के बाद अब कनार्टक तक पहुंच गई है। बेंगलुरु में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर बैन लगाने को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।

फोटो/ बेंगलुरु में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 
फोटो/ बेंगलुरु में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 
फोटो/ बेंगलुरु में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 
फोटो/ बेंगलुरु में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 

बहुत कुछ जलेगा : लोकेन्द्र सिंह कल्वी

करणी सेना ने फिल्म पद्मावती पर राजपूतों के गुस्से की तुलना जौहर की ज्वाला से की है। करणी सेना के मुखिया लोकेन्द्र सिंह कल्वी ने कहा, ‘ये जौहर की ज्वाला है, बहुत कुछ जलने वाला है, जिसे रोकने की हिम्मत है वो रोक ले।’ उन्होंने कहा कि फिल्म पद्मावती को बनाने वालों को राजपूतों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। उनके अनुशासन की परीक्षा नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि अगर राजपूत समाज अनुशासन की परीक्षा में फेल हो गया तो ये स्थिति देश के लिए अच्छी नहीं होगी।

कोटा में महज ट्रेलर दिखाने पर तोड़फोड़

14 नवंबर को राजपूत करणी सेना के द्वारा राजस्थान के कोटा में फिल्म पद्मावती का महज ट्रेलर दिखाने पर एक सिनेमा हॉल में तोड़ फोड़ और पथराव किया गया। करणी सेना ने इस फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी देते हुए कहा कि सिनेमा हॉल मालिकों को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। पुलिस ने तोड़फोड़ और पथराव के आरोप में करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही कई वाहन भी जब्त किए हैं।

गुजरात में पद्मावती के खिलाफ बिगुल

12 नवंबर को फिल्म पद्मावती के विरोध में राजपूत समुदाय के सदस्यों ने गांधीनगर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए और फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। सूरत में भी विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।

फिल्म पद्मावती का प्रिंट जला देना चाहिए: विहिप नेता

पिछले दिनों विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता आचार्य धर्मेन्द्र ने फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास के साथ की गई कथित छेड़छाड़ के मामले पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म ‘पद्मावती’ के सारे प्रिंट जला दिए जाने चाहिए और निर्माता संजय लीला भंसाली पर मुकदमा चलाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का रिलीज पर रोक से इंकार


कुछ दिनों पहले इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। इस याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड किसी भी फिल्म को प्रमाणपत्र देने से पहले सभी पहलूओं पर गौर करता है।

पद्मावती पर सुब्रह्मण्यम स्वामी और दीपिका पादुकोण आमने-सामने

फिल्म पद्मावती को लेकर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक दूसरे पर निशाना साधा। 13 नवंबर को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म को समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन पर कहा, "यह भयावह है, यह बिल्कुल भयावह है। इससे हमें क्या मिला? और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे गए हैं।" अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बयान पर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने 14 नवंबर को ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हमे पिछड़े होने (रिग्रेशन) पर भाषण दे रही हैं। देश तभी आगे हो सकता है, जब उनके परिपेक्ष्य से हम आगे बढ़ें"

फिल्म पद्मावती के समर्थन में फिल्म निर्माता

फिल्मकार हंसल मेहता ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग फिल्म को देखे बिना नाराजगी जता रहे हैं, वे अज्ञानी हैं। भारतीय संस्कृति के तथाकथित रखवालों को भारतीय संस्कृति और इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह जानकारी समझ से पैदा होती है इस तरह की अज्ञानता से नहीं। उन्होंने कहा, "लोगों को किसी प्रोजेक्ट (फिल्म) का विरोध करने से पहले उसे देख लेना चाहिए। फिल्म 'पद्मावती' का जो लोग विरोध कर रहे है, क्या उन्होंने वह फिल्म देखी?

फिल्म अभिनेता सलमान खान, जाने माने फिल्म लेखक जावेद अख्तर, अभिनेता एवं सीआईएनटीएए के महासचिव सुशांत सिंह, आईएफटीडीए के संयोजक एवं फिल्म निर्माता अशोक पंडित और अभिनेता विक्रम गोखले पहले ही फिल्म ‘पद्मावती’ और निर्माता संजय लीला भंसाली का समर्थन कर चुके हैं।

फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी। बहुचर्चित फिल्म को अपने शानदार अभिनय से दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने सजाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia