2जी फैसले पर नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, यूपीए के खिलाफ सबसे बड़ा दुष्प्रचार था 2जी

<p>2जी स्पेक्ट्रम घोटाला केस में फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं। फैसले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सत्ता पक्ष पर हमला बोला है। </p>

<p>फोटो: सोशल मीडिया</p>

फोटो: सोशल मीडिया

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद इस मुद्दे पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आरोप से बरी हुए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने कहा कि वह अदालत के फैसले से खुश हैं, वहीं एक अन्य आरोपी द्रमुक सांसद एम.के. कनिमोझी ने कहा कि मुझे खुशी है कि कोर्ट ने न्याय किया है। उन्होंने कहा कि डीएमके परिवार के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है।

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर फैसला आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। मनमोहन सिंह ने कहा कि अदालत द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले से सिद्ध होता है कि यह बिना किसी आधार के यूपीए सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा दुष्प्रचार था।

कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “आज मेरी बात सिद्ध हो गई, कोई भ्रष्टाचार और कोई नुकसान नहीं हुआ। मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार आज सही साबित हुए हैं। अगर घोटाला है तो झूठ का घोटाला है जो विपक्ष और विनोद राय ने किया है। विनोद राय को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

2जी स्पैक्ट्रम केस में अदालत के फैसले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि घोटाले के जो आरोप लगाए गए थे वे गलत थे और ये आज साबित हो गया।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “2जी मामले में निर्दोष लोगों को फंसाया गया था। कोर्ट ने वही किया है जिसकी उम्मीद इस देश में की जाती है।”

2जी स्पेक्ट्रम केस में फैसले पर विपक्ष के हमले के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले को विपक्ष सर्टिफिकेट न मानें, जीरो लॉस थ्योरी पहले ही रद्द हो चुकी है। जेटली ने कहा कि 2जी आवंटन के दौरान गड़बड़ी हुई थी, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस प्रक्रिया को गलत माना था।

कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “केंद्र सरकार को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में तुरंत चुनौती देना चाहिए।

फैसले के बाद अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार के पास पुख्ता सबूत हैं तो उन्हें मामले को हाई कोर्ट ले जाना चाहिए।

2जी स्पेक्ट्रम केस में फैसले पर सीबीआई की भी प्रतिक्रिया आ गई है। कोर्ट के फैसले पर सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, “हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। फैसले की प्रति मिलने के बाद हम इस पर कानूनी राय लेंगे और अगली कार्रवाई पर फैसला लेंगे।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia