'राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने में की जा सकती है देरी', SC के फैसले के बाद लोकसभा स्पीकर से मिले अधीर रंजन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल करने की मांग की है।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की जीत सत्य की जीत का प्रतीक है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की जीत सत्य की जीत का प्रतीक है।
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल करने की मांग की है।

लोकसभा स्पीकर से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की जीत सत्य की जीत का प्रतीक है और वह चाहते हैं कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्द से जल्द बहाल हो और वह मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में शामिल हों।


एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि उन्हें आशंका है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बहाल करने में देरी की जा सकती है इसलिए उन्होंने आज लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर जल्द से जल्द राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल करने की मांग की है।

चौधरी ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया है कि फैसले की कॉपी आने के बाद जल्द से जल्द उनकी सदस्यता पर फैसला लिया जाएगा।


आपको बता दें, मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चैलेंज किया था। बता दें, मोदी सरनेम केस में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

इससे पहले राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। गुजरात हाईकोर्ट ने 7 जुलाई को अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने सूरत सेंशस कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia