दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
सरकार के मुताबिक, यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है।
1 जुलाई से लागू, दिवाली से पहले मिलेगा बकाया
सरकार के मुताबिक, यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जाएगा।
यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स पर लागू होगी।
2025 का दूसरा हाइक
यह इस साल का दूसरा महंगाई भत्ता संशोधन है। केंद्र सरकार साल में दो बार डीए और डीआर में बढ़ोतरी करती है। इससे पहले 2025 की शुरुआत में भी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था।
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का सीधा असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर:
जिनकी बेसिक सैलरी ₹30,000 है, उन्हें अब ₹900 अतिरिक्त मिलेंगे।
वहीं ₹40,000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को ₹1,200 अतिरिक्त मिलेंगे।
जुलाई से सितंबर तक की बकाया राशि कुल ₹2,700 से ₹3,600 बनेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia