पाकिस्तान का एक और झूठ, अब कहा एफ-16 नहीं चीन से मिले इस जेट से किया था भारत पर हमला

पाकिस्तान ने कहा है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस कर हमला करने के लिए उसने एफ-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया था। पाकिस्तान का कहना है कि उसने चीनी डिजाइन्ड फाइटर जेट जेएफ-17 से हमला किया था। पाकिस्तान यह फाइटर जेट चीन के साथ मिलकर बनाता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान ने खुद को अमेरिका के दंड से बचाने के लिए एक और झूठ बोला है। पाकिस्तान बार बार यही कह रहा है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस कर हमला करने के लिए उसने एफ-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया था। पाकिस्तान का कहना है कि उसने चीनी डिजाइन्ड फाइटर जेट जेएफ-17 से हमला किया था। पाकिस्तान यह फाइटर जेट चीन के साथ मिलकर बनाता है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबकि अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय लड़ाकू विमान को पाकिस्तान ने जेएफ-17 विमान के जरिए गिराया था।

बता दें कि अगर यह साबित हो जाता है कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए एफ-16 विमान का उपयोग किया था तो एफ-16 का पूरा फ्लीट ग्राउंड कर दिया जाएगा। क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान को यह फाइटर जेट इस शर्त पर दी थी कि वह इसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ करेगा, किसी देश पर हमला करने के लिए नहीं। लेकिन भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल कर पाकिस्तान ने डील की शर्तें तोड़ी है और दंड से बचने के लिए वह झूठ बोले जा रहा है।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने एफ-16 के इस्तेमाल के सबूत भी पेश किए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान ने राजौरी में कई एआईएम 120सी मिसाइल दागी थी। इस मिसाइल को एमरैम मिसाइल भी कहा जाता है। खबर है कि भारत ने मिसाइल के टुकड़े अमेरिकी अधिकारियों को सौंपे हैं, जिसे अमेरिकी अधिकारी अध्ययन कर रहे हैं।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा है कि हम एफ-16 के इस्तेमाल की जांच कर रहे हैं। भारत द्वारा जो सबूत सौंपे गए हैं उसका अध्ययन किया जा रहा है। उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान ने शर्तों का उल्लंघन किया है तो उसपर कार्रवाई जरूर होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */