जनता को महंगाई से राहत नहीं, सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3.77 फीसदी पर पहुंची

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य पदार्थ मूल्य सूचकांक अगस्त के 0.29 फीसदी के मुकाबले बढ़कर सितंबर में 0.51 फीसदी हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की जनता को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। देश में सितंबर के महीने में खुदरा महंगाई दर में अगस्त के मुकाबले इजाफा हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर सितंबर में 3.77 फीसदी दर्ज की गई, जबकि अगस्त में यह 3.69 फीसदी थी। सालाना उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में सितंबर 2018 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य पदार्थ मूल्य सूचकांक अगस्त के 0.29 फीसदी के मुकाबले बढ़कर सितंबर में 0.51 फीसदी हो गया।

सितंबर के महीने में खुदरा महंगाई दर:

खाद्य महंगाई: 0.29 फीसदी से बढ़कर 1.08 फीसदी पर पहुंचा

फ्यूल और बिजली महंगाई: 8.47 फीसदी बरकरार

घरेलू महंगाई: 7.59 फीसदी से घटकर 7.07 फीसदी पहुंचा

सब्जियों की महंगाई: -7 फीसदी से बढ़कर -4.15 फीसदी पर

कपड़े, जूतों की महंगाई: 4.88 फीसदी से घटकर 4.64 फीसदी पहुंचा

दालों की महंगाई: -7.76 फीसदी से घटकर -8.58 फीसदी पर

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Oct 2018, 9:34 AM