प्रद्युम्न हत्याकांडः आरोपी छात्र का केस लड़ेंगे तलवार दंपत्ति की पैरवी करने वाले वकील 

प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी नाबलिग छात्र की तरफ से वकील तनवीर अहमद मीर केस लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि केस में उनकी पहली दलील होगी कि आरोपी छात्र के खिलाफ एक किशोर के तौर पर सुनवाई हो।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के बहुचर्चित केसों में से एक आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपत्ति का केस लड़ने वाले वकील अब प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी नाबलिग छात्र का केस लड़ेंगे। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक वकील तनवीर अहमद मीर ने प्रद्युम्न हत्याकांड के नाबालिग आरोपी को कोर्ट में बचाने का फैसला किया है। वकील तनवीर अहमद मीर ने कहा, “मैंने आरोपी छात्र के परिवार से बातचीत की है और मैं केस से जुड़ी सभी संभावनाओं को देखूंगा।” हालांकि आरोपी छात्र के पिता खुद वकील हैं और गुड़गांव कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।

प्रद्युम्न हत्याकांड में वकील तनवीर अहमद का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आरोपी छात्र अभी रिमांड पर है और सीबीआई द्वारा उसे कोर्ट में पेश करने तक का इंतजार करना होगा। प्रद्युम्न के परिजनों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सुनवाई एक बालिग के तौर पर किया जाए। वकील तनवीर अहमद ने कहा कि वो पहले नए संशोधित कानून के तहत दलील रखेंगे कि आरोपी छात्र के खिलाफ किशोर के तौर पर सुनवाई हो।

तनवीर अहमद का कहना है कि सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में हत्या के पीछे परीक्षा और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग टालने की मंशा बताई है जो समझ से परे है। सीबीआई जिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोप साबित करने की कोशिश कर रही है, उस वीडियो फुटेज में कई लोग दिख रहे हैं।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्षीय प्रद्युम्न ठाकुर की 8 सितंबर, 2017 को स्कूल परिसर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआत में स्कूल के ही एक बस कंडक्टर अशोक कुमार को हत्या का मुख्य आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन मामले की सीबीआई जांच में एक अलग ही खुलासा हुआ। सीबीआई ने प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में उसी स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र को मुख्य आरोपी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया। मामले में गुरूग्राम पुलिस द्वारा पहले मुख्य आरोपी बनाए गए अशोक कुमार को हाल ही में अदालत से जमानत मिल गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia