पीएम मोदी लगवाएंगे कोरोना का टीका? तेजप्रताप बोले- उनके बाद हम भी लगवा लेंगे

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवा लें फिर वो भी लगवा लेंगे।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

देश में कोरोना वायरस के दो वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में लोगों को वैक्सीन लगने शुरू जाएंगे। हालांकि इस पर राजनीति भी हो रही है। कई नेता अभी वैक्सीन लगवाने से इनकार कर चुके हैं। वहीं ये बहस भी चल रही है कि इस वैक्सीन पर भरोसा किया जाए या नहीं, या फिर वैक्सीन पहले कौन लगवाएगा।

अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवा लें फिर वो भी लगवा लेंगे। दरअसल न्यूज एजेंसी ANI ने तेज प्रताप यादव का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उनसे सवाल किया गया कि वैक्सीन आ गया है तो क्या आप वैक्सीन लगवाएंगे। इस सावल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'पहले मोदी जी टीका लगवा लें फिर हम भी लगवा लेंगे।'


बता दें कि वैक्सीन की अप्रूवल प्रक्रिया पर राजनेता से लेकर विशेषज्ञों ने भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। स्वास्थ्य और औषधि विशेषज्ञों ने वैक्सीन से जुड़े जरूरी डेटा न होने के बावजूद दिए गए अप्रूवल पर सख़्त ऐतराज जताया। वेल्लूर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और महामारियों के खिलाफ वैक्सीनों से जुड़े ग्लोबल संगठन CEPI की उपाध्यक्ष डॉ. गगनदीप कांग ने तो एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि उन्होंने 'ऐसा कभी नहीं देखा है और यह बहुत ही हैरान करने वाला कदम है।'

दूसरी तरफ, भारत की सबसे बड़े ​स्वास्थ्य विशेषज्ञों में शुमार डॉ. कांग ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि ट्रायलों में वैक्सीन का क्या असर दिखा, इस बारे में कोई स्टडी या डेटा प्रकाशित या प्रस्तुत नहीं किया जाना हैरान करने की बात है। 'मैंने आज तक कहीं ऐसा नहीं देखा।'


बता दें कि इस हफ्ते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से डेवेलप की गई कोरोना की वैक्सीन और भारत बायोटेक की ओर से स्वदेश में तैयार की गई वैक्सीन Covaxin के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। अभी यह वैक्सीन लाखों हेल्थकेयर वर्कर्स को लगाया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Jan 2021, 1:45 PM