मोहाली वनडे में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीसरी बार जड़ा दोहरा शतक 

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। शर्मा ने 153 गेंदों में 208 रन बनाए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में 208 रनों की पारी खेली।श्रीलंका के खिलाफ यह उनका दूसरा और कुल तीसरा दोहरा शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 153 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने इससे पहले वनडे मैच के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (264 रन) श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो नवंबर 2013 को बेंगलुरू में 209 रनों की पारी खेली थी। इस साल उन्होंने छठी बार 100 रन या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। विराट कोहली ने भी इस साल छह शतक जड़े हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1996 में एक साल में छह शतक जड़े थे। हालांकि तेंदुलकर के नाम एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में नौ शतक जड़े थे। तेंदुलकर ने ही वनडे मैच में पहला दोहरा शतक भी लगाया था।

रोहित शर्मा के तीन दोहरे शतकों को मिलाकर वनडे के इतिहास में अब तक कुल 7 बार दोहरे शतक लगे हैं। बाकी के चार दोहरे शतक सचिन तेंदुलकर (200), मार्टिन गुप्टिल (237), वीरेंद्र सहवाग (219), क्रिस गेल (215) ने लगाए हैं।

रोहित शर्मा ने यह कमाल अपनी शादी की सालगिरह पर कर दिखाया है। जिस वक्त उन्होंने दोहरा शतक लगाया, उस वक्त उनकी पत्नी भी स्टेडियम में मौजूद थीं। इस खास लम्हे को देखकर वह काफी भावुक हो गईं।

मैच में दोहरा शतक बनाने के बाद रोहित शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग समेत क्रिकेट जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने भी बधाई दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia