आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान को कहा गद्दार, सुप्रीम कोर्ट के जजों पर साधा निशाना

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन वे सम्मान के लायक नहीं हैं, क्योंकि वे गद्दार हैं। वे मीर जाफर और जयचंद की तरह हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने यूपी के अलीगढ़ में विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने बॉलीलुड के दो दिग्गज कलाकारों को गद्दार करार दिया। इंद्रेश कुमार ने कहा कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान देशद्रोही हैं।

आरएसएस नेता ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन वे सम्मान के लायक नहीं हैं, क्योंकि वे गद्दार हैं। वे मीर जाफर और जयचंद की तरह हैं। इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि देश को अजमल कसाब जैसे मुस्लिम युवाओं की जरूरत नहीं है, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कसाब के रास्ते पर चलने वालों को सिर्फ देशद्रोही कहा जाएगा।

इंद्रेश कुमार ने अयोध्या मुद्दे पर बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों पर सीधे तौर पर निशाना साधा। आरएसएस नेता ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में हो रही देरी के लिए जज जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा, “राम मंदिर के निर्माण में देरी के लिए वामपंथी दल, सांप्रदायिक धार्मिक बल है और कुछ न्यायाधीश जिम्मेदार हैं। मैं संतों और साधुओं से अपील करता हूं कि वे वाम दलों के कार्यालय और न्यायाधीशों के घर के बाहर धरने पर बैठें, जो इस मामले में देरी के लिए जिम्मेदार हैं।”

इससे पहले भी आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार अयोध्या मामले में हो रही देरी के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों पर निशाना साध चुके हैं। बीते साल नवंबर के महीने में आरएसएस नेता ने कहा था, “मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, क्योंकि 125 करोड़ भारतीय उनका नाम जानते हैं। तीन जजों की पीठ, उन्होंने मामले को टरकाया, नकारा, अपमानित किया।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia