जय अमित शाह मामले से संघ चिंतित, कहा मामले की हो जांच

आरएसएस ने जय शाह मामले की जांच कराए जाने की बात कही है। संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले ने कहा है कि अगर आरोप लग रहे हैं तो जांच होनी ही चाहिए।



फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लग रहे आरोपों पर पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बयान आया है। संघ ने भी माना इस मामले की जांच होनी चाहिए। संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि अगर पहली नजर में कोई मामला बनता हो तो जांच होनी चाहिए लेकिन आरोप लगाने वालों को आरोपों को सिद्ध भी करना चाहिए। भोपाल में शुरू हो रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक से पहले संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बताया, "किसी भी भ्रष्टाचार के आरोपों की आवश्यक जांच होनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि देश अभी नाज़ुक हालत से गुज़र रहा है। लोकतंत्र में बहस होना काफी जरूरी है।

कहीं ना कहीं दत्तात्रेय होसबाले दबी जुबान में ये मान रहे है कि देश की हालात नाजुक है, मतलब देश की अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल छाए हैं और तरक्की की रफ्तार, वित्तीय सेहत, महंगाई, रुपये की कीमत और पूरे बैंकिंग सिस्टम पर अनिशचितता के बादल मंडरा रहे हैं। वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में विकास दर घटकर 5.7 फीसदी तक आ गई है, जोकि पिछले तीन साल का सबसे निचला स्तर है। सीधे तौर पर दत्तात्रेय, बीजेपी सरकार को निशाने पर लेने के बजाए इशारों-इशारों में देश में नाजुक हालत की ओर इशारा कर रहे हैं।

आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में मौजूदा सरकार में देश की मौजूदा हालत और आगामी दो राज्यों के चुनाव को लेकर भी मंथन होने की उम्मीद है। एक ओर बीजेपी सरकार में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था पर चर्चा हो सकती है तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी अब अमित शाह के बेटे जय शाह मामले से निकलने की कोशिश करेगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का मुनाफा कथित तौर पर 16,000 गुना बढ़ने के वेबसाइट के खुलासे के बाद बीजेपी लगतार विपक्ष के निशाने पर है। हालांकि बीजेपी की ओर से इस मामले को लगातार गलत बताया जा रहा है। वहीं जय शाह की ओर से वेबसाइट पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस भी किया गया है। जय शाह का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मामले में जांच की बात को सिरे से खारिज कर दिया। दूसरी ओर आरएसएस ने जय शाह मामले पर जांच कराने की बात कह रही है। दोनों की बातों में मतभेद सामने आने से ऐसा लग रहा है कि संघ और मौजूदा सरकार के बीच नीतियों को लेकर टकराव चल रहा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर को लेकर उठे सवालों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी कूद चुके है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की छवि को धक्का पहुंचा है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को निशाने पर लेते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह कंपनी के सीए की तौर पर सामने आए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Oct 2017, 1:35 PM