कास्टिंग काउच: बयान पर सरोज खान ने मांगी माफी, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी लोग नाराज

सरोज खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि यह समस्या सिर्फ फिल्म उद्योग की नहीं, हर क्षेत्र की है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि संसद भी इससे अछूती नहीं है।

कोरियोग्राफर सरोज खान
कोरियोग्राफर सरोज खान
user

नवजीवन डेस्क

कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि अपने बयान पर मुझे खेद है, मैं माफी मांगती हूं। सरोज खान ने अपने बयान पर भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन उनके बयान के बाद पूरे देश में कास्टिंग काउच पर बहस छिड़ गई है। कोई उनकी निंदा कर रहा है तो कोई उनके बयान का समर्थन कर रहा है।

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने सरोज खान के बयान का समर्थन किया है। कास्टिंग काउच पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणुका चौधरी ने कहा कि यह समस्या सिर्फ फिल्म उद्योग में ही नहीं हर क्षेत्र में है। रेणुका चौधरी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि संसद भी इस समस्या से अछूती नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “यह ऐसा समय है जब भारत ने इसके विरोध में आवाज उठानी शुरू की है। हम भारतीय अब कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं और बता रहे हैं कि हमारे साथ भी ऐसा हुआ है।”

अभिनेता रणबीर कपूर ने भी कास्टिंग काउच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई में अपनी आने वाली फिल्‍म ‘संजू’ का टीजर रिलीज करने के मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है। अगर इंडस्‍ट्री में ऐसा होता है तो यह काफी दुखद है।”

कास्टिंग काउच का कड़ा विरोध कर चुकीं अभिनेत्री श्री रेड्डी का भी बयान आया है। उन्होंने सरोज खान के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, “सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्‍मान था वो अब नहीं रहा है। उन्हें यह बयान नहीं देना चाह‍िए था। उनका यह बयान गलत रास्‍ते की ओर इशारा कर रहा है, जो क‍ि युवाओं के ल‍िए ठीक नहीं है।”

इससे पहले श्री रेड्डी ने एक प्रोड्यूसर के बेटे पर कास्टिंग काउच आरोप लगाया था और इसे लेकर कड़ा विरोध भी दर्ज कराया था।

मीडिया से बात करते हुए सरोज खान ने कहा था, “कास्टिंग काउच बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं।” उन्होंने सवाल पूछा था कि आखिर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के पीछे ही लोग क्यों पड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इंडस्ट्री कम से कम रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती। सरोज खान के इसी बयान की कड़ी निंदा हो रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Apr 2018, 5:08 PM