सऊदी बस हादसाः उमरा पर गए भारतीय परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म, एक ही फैमिली के नौ बच्चों समेत 18 की मौत

सऊदी अरब में टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई एक बस में भारत के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार थे। हादसे में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन के परिवार के 9 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई।

उमरा पर गए भारतीय परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म, एक ही फैमिली के नौ बच्चों समेत 18 की मौत
i
user

नवजीवन डेस्क

सऊदी अरब के मदीना के पास भीषण सड़क हादसे में कम से कम 45 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई है। बस में सवार सभी लोग उमरा के लिए सऊदी अरब गए थे। मृतकों में से अधिकतर लोग तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निलासी थे। इस हादसे में एक ऐसा भी परिवार है, जिसकी तीन पीढ़ियों के 18 सदस्यों की मौत हो गई।

मदीना जा रही बस में एक ही हैदराबाद के एक परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ बड़े और नौ बच्चे थे। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके चाचा सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नसीरुद्दीन (70), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62), बेटा सलाउद्दीन (42), बेटियां अमीना (44), रिजवाना (38), और शबाना (40) और उनके बच्चे मृतकों में शामिल हैं।


असलम ने इस हादसे की जांच की मांग की है। उन्होंने उस ट्रैवल एजेंसी की भी जांच की मांग की है जिसके माध्यम से ये लोग सऊदी अरब गए थे। असलम ने बताया कि नजीरुद्दीन का एक और बेटा इस समय अमेरिका में है। बता दें कि हज के वक्त के अलावा मक्का-मदीना की साल भर होने वाली धार्मिक यात्रा को उमरा कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को हैदराबाद से 54 लोग उमराह के लिए जेद्दा गए थे। उन्हें 23 नवंबर को लौटना था। इन 54 लोगों में से चार लोग रविवार को अलग-अलग कार से मदीना गए जबकि चार अन्य मक्का में ही रुक गए। घटना में शामिल 46 लोग बस में यात्रा कर रहे थे, जो मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक तेल टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है और उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है। बस देर रात तेल के एक टैंकर से टकरा गई।


हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए मृतक संख्या 45 बताई और कहा कि नौ नवंबर को यहां से कुल 54 लोग उमराह के लिए जेद्दा गए थे। हालांकि, हताहतों की संख्या के बारे में हालांकि सऊदी अधिकारियों या भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia