जज लोया के केस की सुनवाई के लिए बदलेगी बेंच ! सुप्रीम कोर्ट ने दिए संकेत

सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिए हैं कि जज बी एच लोया की मौत की जांच की मांग करने वाली याचिका का केस किसी और बेंच को सौंपा जा सकता है। 16 जनवरी को पास ऑर्डर में कोर्ट ने इस बारे में साफ लिखा है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के जज बी एच लोया की मौत के केस की सुनवाई किसी और बेंच को दी जा सकती है। यह संकेत सुप्रीम कोर्ट ने ही दिए है। फिलहाल इस केस की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एम शांतनागोदरान की बेंच में हो रही है।

इस मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को जो ऑर्डर जारी किया उसमें साफ लिखा है कि इस केस को किसी ‘उपयुक्त पीठ’ में भेजा जाए।

फोटो सौजन्य : the quint
फोटो सौजन्य : the quint
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 16 जनवरी को पास ऑर्डर की कॉपी

जज बी एच लोया का केस इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों ने शुक्रवार 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस कर कोर्ट की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और एक सवाल के जवाब में कहा था कि “हां” जज लोया का केस भी इसमें शामिल है। गौरतलब है कि जज बी एच लोया जब केस की सुनवाई कर रहे थे, उस केस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आरोपी थे। जज लोया की रहस्यमय हालात में दिल का दौरा पड़ने से नागपुर में मौत हो गई थी।

अलबत्ता, 17 जनवरी से जिन महत्वपूर्ण याचिकाओँ पर सुनवाई के लिए जो पीठ गठित की गई हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो नई बेंच गठित की गई है, उसमें ‘वे’ चारों जज शामिल नहीं हैं।

17 जनवरी से जिन अहम याचिकाओं पर सुनवाई शुरु होनी है, उनमें आधार की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका, सबरीमाला मंदिर में महिलाओँ के प्रवेश, पारसी महिलाओं की धार्मिक पहचान और धारा 377 की समीक्षा के केस शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia