राहुल गांधी पर गलत ट्विट कर फंस गया स्कूपवूप, पोस्ट नहीं हटाए तो होगी कानूनी कार्रवाई

स्कूपवूप को यह नोटिस उसके दिल्ली स्थित वंसत कुंज ऑफिस के पते पर भेजा गया है। जिसमें यह लिखा गया है कि स्कूपवूप 24 घंटे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ किए गए सभी आपतिजनक सोशल मीडिया पोस्ट हटाए और बिना शर्त माफी मांगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस कार्यकर्ता और वकील अंबुज दीक्षित और अमरीश रंजन पांडे ने डिजिटल मीडिया कंपनी स्कूपवूप को नोटिस भेजा है। दरअसल स्कूपवूप ने अपने ट्वीट्स के जरिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि खराब करने कोशिश की थी। इसी मामले में स्कूपवूप को कानूनी नोटिस भेजा गया है।

बता दें कि स्कूपवूप ने अपने ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी के खिलाफ कई ट्वीट पोस्ट किए थे, जिसमें बेहद अपमानजनक और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। वकीलों का कहना है कि इसे जानबूझकर राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए ही पोस्ट किया गया था। इन पोस्ट को हटान के लिए मीडिया कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया है।

स्कूपवूप को यह नोटिस उसके दिल्ली स्थित वंसत कुंज ऑफिस के पते पर भेजा गया है। जिसमें यह लिखा गया है कि स्कूपवूप 24 घंटे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ किए गए सभी आपतिजनक सोशल मीडिया पोस्ट हटाए और बिना शर्त माफी मांगे। अगर ऐसान नहीं होता है तो मीडिया कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।


नोटिस में कहा गया है कि स्कूपवूप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसे सभी ट्वीट और पोस्ट हटा ले, नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि राहुल गांधी की छवि खराब करने के उद्देश्य से मीडिया कंपनी ने उनके खिलाफ कई पोस्ट किए हैं जो बेहद अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि स्कूपवूप से उन सभी पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आपराधिक अभियोजन सहित उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia