हिंसा और ईवीएम की दिक्कतों के साथ पूरा हुआ दूसरे चरण का मतदान, जानिए कहां पड़े कितने प्रतिशत वोट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही 12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61.12% मतदान हुआ। इस दौरान कई राज्यों में भारी हिंसा हुई। कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी के चलते फिर से मतदान कराये जाने का ऐलान किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। 95 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। असम की 5 सीटों पर 73.32%, बिहार की 5 सीटों पर 58.14%, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 68.70%, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 43.37%, कर्नाटक की 14 सीटों पर 61.80%, महाराष्ट्र की 10 सीटों पर 55.37%, मणिपुर की 1 सीट पर 74.69%, ओडिशा की 5 सीटों पर 57.41%, पुडुचेरी 72.40%, तमिलनाडू की 38 सीटों पर 61.52%, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 58.12%, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 75.27% मतदान दर्ज किया गया है। इसके अलावा मतदान के दौरान देश के कई राज्यों में हिंसा की भी कई घटनाएं हुई तो कई जगह ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत मिली।

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक करीब 65 प्रतिशत किया गया था। मतदान के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी हिंसा हुई। चोपड़ा मतदान केंद्र पर ईवीएम में तोड़फोड़ के बाद बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और दोनों पार्टियों के लोगों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के ही रायगंज में सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ। इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव किया गया। इसके अलावा दिनाजपुर में मतदान के बीच एनएच-34 जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। लोगों ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें मतदान करने से रोका था।

वहीं छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिसके बाद आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया। इसके अलवा छत्तीसगढ़ के ही कांकेर में पोलिंग बूथ 186 पर तैनात चुनाव अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

उधर ओडिशा में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी के चलते मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सुरेंद्रगढ़ के बूथ नंबर 213, बोनाई के बूथ नंबर 129 और दासपल्ला विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 210 और 222 पर दोबार मतदान कराए जाने का ऐलान किया। इसके अलावा ओडिशा के गंजाम में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में एक 95 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी।

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश के ही फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के मंगोली कला गांव के लोगों ने इलाके में विकास कार्यों के खस्ता हालातों की वजह से चुनाव का बहिष्कार किया।

बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हुआ था। बिहार की बांका लोकसभा सीट पर मतदान के बीच शंभुगंज के रामचुआ गांव में दो पक्षों में तनाव के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके आलवा महाराष्ट्र में भी कई जगहों पर ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत भी मिली।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11अप्रैल को मतदान हुए थे। इस दौरान बिहार में 50.26 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 63.69 प्रतिशत वोट डाले गए थे। वहीं छत्तीसगढ़ में 56 फीसदी मतदान हुआ था जबकि अंडमान-निकोबार में 70.6 फीसदी वोट डाले गए थे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 66 फीसदी और तेलंगाना में 60 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, उत्तराखंड में 57.49 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 54 फीसदी मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Apr 2019, 7:11 PM