पंजाब में वरिष्ठ पत्रकार के जे सिंह की हत्या, अपराधियों ने मां को भी मारा

पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के जे सिंह और उनकी मां की हत्या कर दी गई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने लुटपाट के दौरान हत्या का संदेह जताया है।

दिवंगत पत्रकार के जे सिंह/फोटोः सोशल मीडिया
दिवंगत पत्रकार के जे सिंह/फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के मोहाली में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार के जे सिंह और उनकी मां की हत्या का मामला सामने आया है। 67 वर्षीय पत्रकार के जे सिंह और उनकी 90 वर्षीय मां की लाश मोहाली के फेज-3 स्थित उनके घर में मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।

पंजाब में वरिष्ठ पत्रकार के जे सिंह की हत्या, अपराधियों ने मां को भी मारा

मोहाली पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिंह की मां गुरचरन कौर (89) की गला दबा कर और सिंह की पेट में चाकू मार कर हत्या की गई। सिंह का गला भी काटा गया है। के जे सिंह के रिश्तेदारों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि घर से एक कार, कई कीमती सामान और एक एलईडी टीवी गायब है। हमलावर सिंह की कार भी अपने साथ लेते गए। हत्या की जानकारी शनिवार दोपहर को तब मिली जब नौकरानी घर पर काम करने के लिए आई।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हत्याकांड पर दुख जताते हुए मामले की जल्द से जल्द जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी ट्वीट कर इस हत्याकांड पर दुख जताया है। उन्होंने इसमें शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस से अपील भी की है।

के जे सिंह अविवाहित थे और द ट्रिब्यून के मुख्य समाचार संपादक थे। इससे पहले वह टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस के अलावा कई अन्य समाचार संगठनों में भी काम कर चुके थे। सिंह की हत्या से पत्रकार बिरादरी में एक बार फिर से रोष देखने को मिल रहा है। दो दिनों पहले त्रिपुरा में एक युवा पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। उससे पहले इसी महीने की 5 तारीख को बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। लंकेश को उनके आरएसएस विरोधी खबरों के लिए पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही थीं।

इसमें कोई शक नहीं कि हाल के दिनों में पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं और इसमें राजनीति से प्रेरित हमलों की तादाद ज्यादा है, लेकिन यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि के जे सिंह की हत्या किस मकसद से की गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia