राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी, पिलानी में पारा 46.6 डिग्री पर पहुंचा

राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनो से भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी चार-पांच दिन के दौरान राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री ऊपर रहने की संभावना है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का दौर सोमवार को भी जारी है जहां पिलानी में पारा 46.6 डिग्री दर्ज किया। राज्य में भीषण गर्मी के कारण ग्रामीण और शहरी इलाकों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनो से भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी चार-पांच दिन के दौरान राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री ऊपर रहने की संभावना है।


विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में धूल भरी आंधी चलने की प्रबल संभावना है और कुछ भागों में तेज हवा (25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से) चलने की संभावना है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान पिलानी में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर में 46.3 डिग्री, बाड़मेर में 46.1 डिग्री, फलोदी 46 डिग्री, धौलपुर में 45.9 डिग्री, कोटा में 45.8 डिग्री, फतेहपुर 45.7 डिग्री, करौली-डूंगरपुर में 45.6 डिग्री, और चूरू में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीती रात का तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia