चुनावी सभा में कम पड़ गए पकोड़े तो नाराज हो गए अकाली दल के नेता, छोड़ा पार्टी का साथ

फिरोजपुर के गांव हस्तकला में अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल की जनसभा थी। जनसभा के दौरान लोगों के खाने के लिए पकौड़े और चाय की व्यवस्था की गई थी। लेकिन उम्मीद से ज्यादा लोगों के जनसभा में आने के चलते पकौड़े कम पड़ गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीएम मोदी द्वारा पढ़ाई कर के पकौड़ा तलने के सुझाव के बाद लगता है उनके सहयोगी दलों को पकौड़ा खाना बहुत ज्यादा अच्छा लगने लगा है। इतना अच्छा कि वो पकोड़ा न मिलने से नाराज हो कर पार्टी तक छोड़ने को तैयार हैं। एक ऐसी ही घटना पंजाब से सामने आई है जहां पकोड़ा न मिलने के चलते अकाली दल के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दिया।

दरअसल पंजाब के फिरोजपुर में अकाली दल के कई कार्यकर्ताओं ने पकौड़े ना मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। बता दें कि फिरोजपुर लोकसभा सीट से अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल चुनाव मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने शेर सिंह घुबाया को मैदान में उतारा है।

दरअसल शुक्रवार को फिरोजपुर के गांव हस्तकला में अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल की जनसभा थी। जनसभा के दौरान लोगों के खाने के लिए पकौड़े और चाय की व्यवस्था की गई थी। लेकिन उम्मीद से ज्यादा लोगों के जनसभा में आने के चलते पकौड़े कम पड़ गए। जिससे कार्यकर्ता नाराज हो गए। लाइव टुडे की खबर के मुताबिक जनसभा के दौरान लोगों को पकौड़े बांटे जा रहे थे। पकोड़ा लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों को पकोड़ा नहीं मिला। जिससे वो नाराज हो गए और उन्होंने सभा स्थल पर ही कांग्रेस उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी। इतना ही नहीं नाराजगी इस कदर बढ़ी कि दर्जनों अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

गौरतलब है कि पंजाब के सबसे हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक फिरोजपुर से अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ शेर सिंह घुबाया को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि इस सीट पर अकाली का 25 साल से कब्जा है लेकिन इस बार अकाली दल के सामने फिरोजपुर सीट के बचाने की चुनौती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */