महाराष्ट्र में सीएम पद पर अड़ी शिवसेना, संजय राउत बोले मुख्यमंत्री तो हमारी ही पार्टी से होगा

अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने शाह और फडणवीस की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि फडणवीस ऐसी जगह से लाइफलाइन ले रहे हैं जहां लोग खुद की लाइफ बचाने के लिए मास्क लगाकर घूम रहे हैं। सरकार गठन को लेकर संजय राउत ने कहा है कि मुख्यमंत्री उनकी ही पार्टी से होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के करीब 11 दिन बाद भी सरकार बनाने को लेकर उठापटक जारी है। राज्य में सीएम पद को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। शिवसेना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। संजय राउत ने एक बयान में कहा, “महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री केवल शिवसेना से ही होगा। महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति दोनी ही बदल रही हैं। आप देखेंगे। जिसे आप 'हंगामा' कहते हैं, वह 'हंगामा' नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है जिसमें जीत हमारी होगी”

बता दें कि सोमवार को संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात सरकार गठन को लेकर अपना रुख बताया था। सोमवार को देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

अपने मुखपत्र सामना में शाह और फडणवीस की मुलाकात पर तंज कसा। शिवसेना ने कहा कि फडणवीस ऐसी जगह से लाइफलाइन ले रहे हैं जहां लोग खुद की लाइफ बचाने के लिए मास्क लगाकर घूम रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के प्रदूषण को जोड़कर शिवसेना ने एक और तंज कसते हुए कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत पाना, दिल्ली एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी में प्लेन लैंड कराने जैसा है।”


बता दें कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है। बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलके सरकार बनाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों में तकरार जारी है।

उधर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि सरकार के गठन को लेकर न तो शिवसेना ने उनसे कोई बात की है और न ही उन्होंने शिवसेना से इस बारे में कोई चर्चा की है। शरद पवार ने कहा था कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है। सरकार के गठन पर अभी हमने ठीक से चर्चा नहीं की है।

उन्होंने कहा था, “जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है।” इसके अलावा संजय रावत ने भी सोमवार को कहा था कि महाराष्ट्र में जिसके पास बहुमत होगा उसी की सरकार बनेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia