प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर पिछले दो महीने में खर्च हुए इतने करोड़ रुपए, मोदी ने की इन सात देशों की यात्रा

केंद्र सरकार ने मई और जुलाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात देशों की विदेश यात्राओं पर पिछले 1.79 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें अमेरिका और फ्रांस की हाई प्रोफाइल यात्राएं भी शामिल हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार ने मई और जुलाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात देशों की विदेश यात्राओं पर पिछले 1.79 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें अमेरिका और फ्रांस की हाई प्रोफाइल यात्राएं भी शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 19 मई से 15 जुलाई के बीच पीएम मोदी ने सात देशों - जापान, पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मिस्र, फ्रांस और यूएई का दौरा किया। इन पर कुल मिलाकर 1,79,38,717 करोड़ रुपये का खर्च आया।


प्रधानमंत्री की यात्राओं पर होने वाला खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है जबकि अन्य कैबिनेट मंत्रियों की यात्राओं पर होने वाला खर्च संबंधित मंत्रालय के कोष से किया जाता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia