अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के बाद अब सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार का भी इस्तीफा

सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने कानून मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अपने काम की व्यस्तता की वजह से वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केन्द्र सरकार में सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते कानून मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अपने काम की व्यस्तता की वजह से वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार को मोदी सरकार बनने के बाद जून, 2014 में सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था। पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कई मुकदमों में गुजरात सरकार की पैरवी की थी। अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अलग-अलग अदालतों में केन्द्र सरकार की ओर से पैरवी करते हैं और संवैधानिक मसलों पर कानूनी सलाह भी देते हैं।

अभी कुछ महीने पहले सरकार के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी इस्तीफा दिया था। कुछ जानकारों का अनुमान है कि इन इस्तीफों के पीछे कोई अंदरूनी वजह भी हो सकती है। हालांकि खुले तौर पर रंजीत कुमार ने सरकार से किसी तरह के मनमुटाव की बात से इंकार किया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता अगले सॉलिसिटर जनरल हो सकते हैं। पिछले दिनों अमित शाह के बेटे जय शाह पर वेबसाइट द वायर ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके बाद जय शाह ने वेबसाइट के पत्रकारों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर दिया था। तुषार मेहता केन्द्र सरकार से विशेष अनुमति लेकर जय शाह की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Oct 2017, 5:05 PM