सोनिया गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से रिटायर हो रही हैं, राजनीति से नहीं: रणदीप सुरजेवाला 

सोनिया गांधी ने कहा था कि अब मेरे रिटायर होने का वक्त आ गया हैं। इसे लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे राजनीति से संन्यास नहीं ले रही है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस में अपनी भूमिका पर संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा कि अब मेरे रिटायर होने का समय आ गया हैं। सोनिया गांधी के इस बयान को लेकर ये कयास लगाए जाने लगे कि वे अब सक्रिय राजनीति में नहीं शामिल होंगी और उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी हैं। इन अनुमानों पर विराम लगाते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष पद से रिटायर हो रही हैं, वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं। उनका आशीर्वाद, ज्ञान और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनका समर्पण पार्टी को हमेशा मिलता रहेगा। वे पार्टी के लिए हमेशा पथ प्रदर्शक बनी रहेंगी।”

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने से पहले सोनिया गांधी 19 सालों से कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं। इस दौरान उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस ने 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते। इसके अलावा सोनिया गांधी यूपीए की चेयरपर्सन भी रहीं। यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने देश में लागू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं और कानूनों को बनाने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं, उनके देखरेख में कांग्रेस कई राज्यों में सरकार बनाने में भी कामयाब रही।

11 दिसंबर को राहुल गांधी को निर्विरोध कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया है और वे 16 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia