सोनिया गांधी इस साल नहीं मनाएंगी अपना जन्मदिन, महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और अत्याचार के कारण लिया फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब उन्नाव की रेप पीड़िता को उसके आरोपियों ने जिंदा जला दिया और वह दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए इस साल अपना जन्मदिन नहीं मानाने का फैसला लिया है। कल यानी सोमवार 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का 73वां जन्मदिन है।

बता दें कि देश के अलग हिस्सों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं से आहत होकर सोनिया गांधी ने इस बार अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब उन्नाव की रेप पीड़िता को उसके आरोपियों ने जिंदा जला दिया और वह दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई।


गौरतलब है कि हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हैदराबाद समेत देश के कई राज्यों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की थी।

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में इसी तरह की एक के बाद कई घटनाएं सामने आयीं। यूपी के उन्नव में नाबालिग रेप पीड़िता के अरोपियों ने जेल से जमानत पर बाहर आते ही उस पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरनगर और कानपुर में भी ऐसी ही घटनाएं देखने को मिली।


बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता हमले के बाद 90 फीसदी से भी ज्यादा जल गई थी। शनिवार को इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद रविवार को उसके पैत्रृक गांव में उसके शव को दफनाया गया। पीड़िता के परिजनों के आग्रह के बाद भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia