राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर देश कर रहा है उन्हें याद, सोनिया-राहुल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

साल 1944 में आज ही के दिन जन्में राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 1984 में उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला था और 1984 के चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी।

फोटो: Twitter<a href="https://twitter.com/MahilaCongress">@<b>MahilaCongress</b></a>
फोटो: Twitter@MahilaCongress
user

नवजीवन डेस्क

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए एक ट्वीट कर कहा, “राजीव गांधी एक दयालु, सौम्य और प्यारे शख्स थे, जिनके असामयिक निधन ने मेरे जीवन में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है। मुझे उनके साथ बिताए हुए वे पल याद आते हैं। हम सौभाग्यशाली थे कि हमने मिल-जुलकर कई बार उनका जन्मदिन साथ मनाया, जब वे जीवित थे।”

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हेंन अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हम देश के लिए उनके प्रयासों को याद करते हैं।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राजीव गांधी को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं।”

साल 1944 में आज ही के दिन जन्में राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 1984 में उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला था और 1984 के चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज किया था। वह 40 की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदुर में 21 मई, 1991 को चुनाव के प्रचार के दौरान एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia