केरल में सीपीएम पर हमले की साजिश का भांडाफोड़, बीजेपी दफ्तर से खतरनाक हथियार बरामद

केरल में सीपीएम के मार्च पर हमले के बाद पुलिस ने बीजेपी दफ्तर पर छापा मारा है। छापेमारी में पुलिस ने बीजेपी ऑफिस से भारी संख्या में बम और तलवार जब्त किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केरल पुलिस ने कन्नूर के पानूर इलाके में बीजेपी दफ्तर पर छापा मारकर तलवार और बम बरामद किए हैं। बीजेपी दफ्तर से पुलिस को एक तलवार और तीन स्टील बम भी मिले हैं। सीपीएम के मार्च पर बम फेंककर हुए हमले के बाद केरल पुलिस ने छापेमारी की है। सीपीएम ने मार्च पर हमले का आरोप आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया था। हालांकि इस हमले के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे।



फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 


फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 


फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 

8 अक्‍टूबर को केरल के कन्‍नूर जिले में ‘कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)’ का जुलूस निकला था। जिस पर बम फेंककर हमला किया गया था। इस हमले में 5 सीपीएम कार्यकर्ता और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। सीपीएम ने इस हमले के पीछे जन रक्षा यात्रा निकाल रही बीजेपी को जिम्मेदार बताया था। पिछले कुछ महीनों में इस जिले में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। पिछले साल भी कन्नूर के चक्करक्कल में बीजेपी ऑफिस के पास आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक गुट के पास से देसी बम और अन्य हथियार बरामद किए थे। पुलिस ने इनके पास से स्टील बम, तलवार, कुल्हाड़ी और रॉड बरामद की थी।

कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल का दौरा किया था। बीजेपी ने जन रक्षा यात्रा की भी शुरूआत केरल से की थी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लेफ्ट पर निशाना साधते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप भी लगाया था। वहीं सीपीएम ने भी बीजेपी पलटवार करते हुए कहा कि अपनी मौजूदगी के लिए बीजेपी हमेशा हिंसा और दंगों का सहारा लेती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia