चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की आंधी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कांग्रेस की इस पोस्ट को 'रिपोस्ट' करते हुए कहा, ‘‘ ‘झूठ की फैक्ट्री’ बीजेपी खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एक बार फिर कह रहा हूं कि चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।"

चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे: राहुल गांधी
चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे: राहुल गांधी
user

नवजीवन डेस्क

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर से दावा किया कि देश के हर कोने में ‘इंडिया’ गठबंधन की आंधी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद इस पद पर नहीं रहेंगे।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से 'एक्स' पर जारी उनके भाषण से संबंधित दो वीडियो को फिर से पोस्ट करते हुए यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी ‘झूठ की फैक्ट्री’ चला रही है।

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के एक भाषण के एक अंश में कांट-छांटकर यह प्रचार किया गया कि नरेन्द्र मोदी चार जून, 2024 के बाद हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।


मुख्य विपक्षी दल का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।

राहुल गांधी ने कांग्रेस की इस पोस्ट को 'रिपोस्ट' करते हुए कहा, ‘‘ ‘झूठ की फैक्ट्री’ बीजेपी खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एक बार फिर कह रहा हूं कि चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश के हर कोने में ‘इंडिया’ की आंधी चल रही है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia