पहली फोटो देखकर किसी ने कहा, सीने पर तो नहीं लगी गोली, सुनील राठी ने फिर सीने में गोली मारी, और भेज दिया फोटो

मुन्ना बजरंगी की हत्या में कुछ नए खुलासे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि मुन्ना बजरंगी की जिस वक्त हत्या की गई उस समय कोई बजरंगी के कथित हत्यारे सुनील राठी से लगातार फोन पर बात कर रहा था।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के वक्त सुनील राठी क्या कर रहा था, इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बागपत जेल के सूत्रों से पता चला है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के समय सुनील से कोई लगातार फोन पर बात कर रहा था। माना जा रहा है कि फोन पर बात करने वाले के कहने पर ही जेल से मुन्ना के शव के दो फोटो वायरल किए गए। जिस व्यक्ति से सुनील राठी फोन पर बात कर रहा था उसे सबसे पहले मुन्ना बजरंगी के शव को जो फोटो भेजे गए थे, उसमें उसे तीन गोलियां लगी थीं, लेकिन उसके सीने पर गोली का कोई निशान नहीं था।

सूत्रों के मुताबिक फोन पर उस व्यक्ति ने इस बारे में पूछा, तो सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी पर फिर से गोलियां चलाईं और इस बार गोली सीने पर भी लगी। शव के फिर फोटो खींचे गए और किसी को भेजे गए। इस फोटो में मुन्ना बजरंगी की छाती पर गोली के दो निशान थे।

सुनील राठी के भेजा जाएगा फतेहपुर जेल

पहली फोटो देखकर किसी ने कहा, सीने पर तो नहीं लगी गोली, सुनील राठी ने फिर सीने में गोली मारी, और भेज दिया फोटो

इस बीच माफिया मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मार कर हत्या करने के आरोपी शातिर अपराधी सुनील राठी को बागपत जिला जेल से हटा कर फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजे जाने के आदेश हो गए हैं। माना जा रहा है कि जल्दी ही कुछ दूसरे शातिर बदमाशों व माफिया की भी जेल बदली होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यह आदेश कारागार प्रशासन के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए दिए हैं। बागपत जेल में हत्या की वारदात के बाद कारागार प्रशासन ने सुनील राठी और उस जैसे कुछ अन्य कैदियों का हवाला देते हुए उन्हें जिला कारागारों के बजाए केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित किए जाने का आग्रह किया था। राठी को फतेहगढ़ के साथ ही लखनऊ या डासना जेल भेजे जाने का प्रस्ताव था।

बागपत जिला जेल में हुए कत्ल के बाद जेलों में माफिया व शातिर अपराधियों को मिली सुविधाओं को लेकर कई सवाल उठे थे। कारागार प्रशासन के साथ ही पुलिस और एसटीएफ भी इस बात की छानबीन में लगी हुई है कि जेल में पिस्तौल कहां से और कैसे आई।

अपराधियों को सुविधाओं के साथ अन्य सामान भी आसानी से मुहैया होने की लगातार शिकायतें आती रही हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार राठी को शनिवार को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia