एसएससी घोटाला: सरकार ने दिए सीबीआई जांच के आदेश, लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी 

सुप्रीम कोर्ट एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान हुए कथित घोटाले की जांच से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। कोर्ट इस मामले में 12 मार्च को सुनवाई करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एसएससी परीक्षा में कथित घोटाले को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को मानते हुए कहा था कि छात्रों को अब विरोध बंद कर देना चाहिए। लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्हें नेताओं के मौखिक बयानों पर विश्वास नहीं है और जब तक सरकार लिखित में नहीं देगी तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को मामले की याचिका की सुनवाई करेगा। लोकसभा में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भी इस मसले को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का निर्णय लिया था। एसएससी प्रमुख असीम खुराना ने कहा था कि कथित पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें छात्रों ने एसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की, जिसके बाद उन्होंने सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: युवाओं की मांग के आगे झुका एसएससी, सीबीआई जांच की सिफारिश, सामने आया एक और घोटाला

छात्रों का आरोप है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट और एसएससी के अफसरों ने मिलकर घोटाले किये है, इसलिए उन पर जांच होनी चाहिए। फरवरी,2018 में हुई एसएससी की परीक्षा में कथित तौर पर सवालों के जवाब (आंसर शीट) लीक हो गई थी और इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे। यह परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Mar 2018, 12:06 PM